Avaaz Hindi Shayari
जब भी पडती है आपकी आवाज़ इन कानो मे,
दिल की धडकने तेज़ हो जाती है,
होश मे रहती नही मै,तूझ मे खो जाती हू मै,
मिल जाए तु सीने से लगा ले तु
क्या बात हो, बस यही सोच के जिये जाती हु मै हैं...!
जब भी पडती है आपकी आवाज़ इन कानो मे,
दिल की धडकने तेज़ हो जाती है,
होश मे रहती नही मै,तूझ मे खो जाती हू मै,
मिल जाए तु सीने से लगा ले तु
क्या बात हो, बस यही सोच के जिये जाती हु मै हैं...!
लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ
छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ
Avaaz Shayari
साँसे थम जाती है पर जान नहीं जाती,
दर्द होता है पर आवाज नहीं आती,
अजीब लोग है इस जहाँ में,
कोई भूल नही पाटा और किसी को याद नहीं आती.
दोस्ती का हर फ़र्ज निभायेंगे जरूर,
आवाज दिल से दोगें तो आयेंगे जरूर.
Aapki Avaaz Shayari
दिल की आवाज को इजहार कहते हैं,
झुकी नजर को इकरार कहते हैं.
रात आती है तेरी याद चली आती हैं,
किस शहर से तेरी आवाज चली आती हैं.
दिल जो टूटा तो… कई हाथ दुआ को उठे,
ऐसे माहौल में अब किसको पराया समझें.
Teri Avaaz Shayari
कुछ जलते है तेरी खूबियों पर
कुछ तेरी खामियों पर भी नाज करते है,
अरे लोगों की छोड़ो
खाली लिफाफें हमेशा आवाज करते हैं.
हर लफ्ज हर आवाज को सुनते हैं,
चलों आज तन्हाई से बात करते हैं.
Khubsurat Avaaz Shayari
पलट के देख लेना जब दिल की आवाज सुनाई दे,
तेरे दिल के अहसास में शायद मेरा चेहरा दिखाई दे.
दिल से मेरे फांसला कुछ इतना तय कर लो,
कि मेरे दिल की धड़कन की आवाज तुम साफ़-साफ सुन लो.
तड़पता है दिल तेरी आवाज के लिए,
तेरे प्यार भरे चंद अल्फ़ाज के लिए.
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ ख़ास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जैसे मेरे दिल के पास तुम हो.
Avaaz Shayari Photo / Image
सुकून मिलता है दो लफ्ज कागज पर उतार कर,
कह भी देता हूँ और आवाज भी नहीं आती.
तफ़रीक़ हुस्न-ओ-इश्क़ के अंदाज़ में न हो,
लफ़्ज़ों में फ़र्क़ हो मगर आवाज़ में न हो.
गर आवाज तुम्हारी हो तो साज बनूं मैं,
गर धड़कन तुम्हारी हो तो सांस बनूं मैं.
Shayari Avaaz Wali
बैठता वहीं हूँ, जहाँ अपनेपन का अहसास है मुझको,
यूँ तो जिन्दगी में कितने ही लोग आवज देते हैं मुझको.
हर सांस में उनकी याद होती हैं,
मेरी आँखों को उनकी तलाश होती हैं,
कितनी ख़ूबसूरत है चीज ये मुहब्बत
कि दी धड़कने में भी उनकी आवाज होती हैं
Shayari On Avaaz
छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,
जो चेहरा पास न हो उसकी आवाज में खुश रहो,
कोई रूठा हो आप से उसके अंदाज में खुश रहों,
जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहों.
कल किसने देखा अपने आज में खुश रहो.
दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते है एक बार आवाज आपकी
मगर बात करने का बहाना नहीं आता.
Avaaz Hindi Shayari,Avaaz Shayari,Aapki Avaaz Shayari,Teri AvaazShayari,Khubsurat Avaaz Shayari,Avaaz Shayari Photo / Image,Shayari Avaaz Wali,Shayari On Avaaz