![]() |
Romantic Shayari in Hindi |
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,मोहब्बत तो दिल से होती है,सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,कदर जिनकी दिल में होती है..
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,रात होती है तो आँखों में उतर आता है,मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लोकी उसके दिल के सारे गम चुरा लोइतना असर छोड़ दो किसी पर अपनाके हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता हैनशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता हैRomantic Shayari, Romantic Shayari Hindi, Romantic Shayari for Love, Romantic Shayari Love, Romantic Shayari in Hindi, Romantic Shayari on Love, Romantic Shayari Lover.